Ranchi : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू ने आज झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा झामुमो अपराधी और न्यायाधीश दोनो की भाषा बोल रहा।उन्होंने कहा कि राज्य कि जनता को यह जानने का पूरा अधिकार है कि आखिर मुख्यमंत्री भागे भागे क्यों फिर रहे।
उन्होंने कहा जब झामुमो यह मानता है कि ईडी ने मुख्यमंत्री से जो सवाल पूछे उसका पूरी तरह मुख्यमंत्री ने सामना किया और जवाब भी दिया तो फिर आगे के सवालों से भागने की क्या जरूरत है?
कहा कि क्यों मार्च तक के समय की कमी बताई जा रही थी। मुख्यमंत्री जी को तो राज्य के हालात और जनता की अपेक्षाओं को देखते हुए अविलंब ईडी प्रकरण पर विराम लगाना चाहिए ।
उन्होंने कहा कि भारत की संवैधानिक व्यवस्था के तहत ही ईडी अपनी कार्रवाई कर रही।ऐसे में ईडी को गाली देना,उसके खिलाफ धरना,प्रदर्शन करके झामुमो खुद असंवैधानिक कार्य कर रहा है। और ईडी को संवैधानिक कार्य करने की सलाह दे रहे। उन्होंने कहा कि झामुमो मानसिक दिवालियापन का शिकार है।पूछताछ केलिए तैयार रहने की बात भी करते है और फिर पूछताछ को गैर वाजिब और असंवैधानिक भी ठहराते हैं। कहा कि घर पर पूछताछ केलिए भी बुलाते हैं और बाहर कार्यकर्ताओं से हथियार लेकर प्रदर्शन भी कराते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को उनके अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं ।झामुमो सिर्फ इतना करे कि ईडी का अपॉइंटमेंट फिक्स करा कर पूछताछ की प्रक्रिया को पूरा करा दे इसी में राज्य का भला होने वाला है।