योजनाओं में अनियमित बढ़ते जाने को लेकर प्रतिनिधियों से हॉट टॉक, प्रतिनिधियों एवं संवेदक द्वारा की गई मामला दर्ज

संजय सागर

बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के तलसवार पंचायत में संचालित नल-जल योजना में बरती जा रही अनियमितता को पंचायत जनप्रतिनिधियों द्वारा रोक-टोक के बाद उत्पन्न विवाद को लेकर बड़कागांव थाना में दोनों ओर से दो अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. दर्ज मामले में दोनों ओर से कई आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए हैं. नल जल योजना के ठेकेदार महेंद्र महतो के मुंशी शुभम कुमार के आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 20/ 24 धारा 341, 323, 504, 506 भादवि के तहत पंचायत के मुखिया पति संजय महतो एवं पंचायत समिति सदस्य के पति मिथिलेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए गाली गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं पंचायत के मुखिया के बयान पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 21/24 धारा 354, 506 भादवि के तहत संवेदक महेंद्र महतो एवं मुंशी शुभम कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. पंचायत के मुखिया का आरोप है कि मेरे पंचायत में इस योजना में संवेदक द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है. मुखिया ने आरोप लगाया है कि इसका विरोध करने पर संवेदक महेंद्र महतो व मुंशी शुभम कुमार द्वारा मेरे साथ दूर व्यवहार किया गया. आवेदन में कहा गया है कि 20 जनवरी को नल-जल योजना का कार्य संवेदक महेंद्र महतो के द्वारा गलत कार्य कराये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने किया.इस पर कार्य की जांच करने पहुंची.जांच के दरमियान अच्छी तरह से कार्य करने की बात कही अन्यथा कार्य रोकने को कहा. इस पर संवेदक महेंद्र महतो व मुंशी ने मुझ पर भड़क गया. यहां तक कि मेरे साथ अभद्र व्यवहार की गई, उल्टे धमकी देकर कहा कि जहां आपको जाना है जा सकते हैं. आपके जैसा मुखिया हम बहुत देखे हैं.यह मुखिया का फंड नहीं पीएचडी विभाग का फंड है. आप देखने वाले नहीं होते हैं. आपको जहां जाना है जा सकते हैं.धमकी देते हुए उल्टे पंचायत समिति सदस्य व मुखिया को जेल भेजने की धमकी दी गई. वहीं दूसरी ओर मुंशी द्वारा दिए गए आवेदन में कार्य को लेकर मुखिया पति एवं पंचायत समिति सदस्य के पति पर गाली गलौज एवं धमकी देने का आरोप लगाया गया है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा योजनाओं में अनियमित बरतती गई है.

Related posts