गोमो: तोपचांची थाना क्षेत्र अंतर्गत साहूबहियार स्थित नेशनल हाइवे में तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि साहू बहियार हरिजन टोला निवासी बानो देवी (60) लकड़ी का बोझा सिर पर लेकर सड़क पार कर रही थी। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया जिसमें महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृतक महिला के एक बेटा व तीन बेटी है।घटना के बाद आस पास के ग्रामीणों का भीड़ जुट गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया घटना के बाद परिजनों का रो रो का बुरा हाल है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर सड़क पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि दिन चर्या के कार्यो को लेकर सड़क पार प्रतिदिन करना पड़ता है। लेकिन फुटओवरब्रिज नहीं रहने के कारण सड़क पार करना जोखिम से भरा होता है। फुट ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण लगातार बड़ी दुर्घटनाएं घटती है जिससे आम जनमानस को काफी क्षति पहुंचती है।
लगभग 1 घंटा 30 मिनट के बाद उठा सड़क से शव घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह, तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, मुखिया अनवर अंसारी घटना स्थल पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर शांत करवाया। घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाली राशि का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया।
घटना के बाद ट्रक को पीछा कर पकड़ी तोपचांची पुलिस घटना के बाद घटनास्थल से ट्रक तेज रफ्तार में निमियाघाट की ओर भागने लगा सूचना मिलते ही तोपचांची पुलिस उक्त ट्रक का पीछा करते हुए उसे पकड़ कर तोपचांची थाना में जब्त कर लिया।