टंडवा: 50 रु टन भाड़ा बढ़ोतरी की मांग को लेकर हाइवा मालिकों का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। इससे एनटीपीसी चट्टी बारियातू कोल परियोजना का अबतक 72हजार टन कोयले की डिस्पैच नहीं हो पायी। बताया गया कि पिछले 27 जनवरी से हाइवा मालिकों ने एनटीपीसी के कोल ट्रांसपोर्टिंग से जूडे कंपनी प्रगति, प्रणव नमन और रित्विक का कोयला भाड़ा बढ़ोतरी के सवाल पर ढोने से इंकार कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि एक दिन में उक्त कंपनियों के द्वारा लगभग 18000 टन कोयले की ढूलाई एनटीपीसी के कर्णपुरा प्लांट, कटकमसांडी और बचरा के लिए होती थी । जो आज शून्य पर है। इधर मंगलवार को धरना पर बैठे हाइवा मालिकों से मिलने सिमरिया विधायक किसुन दास, झामुमो नेता मनोज चंद्रा व बड़कागांव कांग्रेस नेता अंकित कुमार मिल कर आंदोलन का समर्थन किया। और कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन पर डटे रहे। बताया गया कि आंदोलन के चौथे दिन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने हड़ताली हाइवा मालिकों से आठ दिनों का समय मांगते हुए आंदोलन खत्म करने की अपील की। पर हाइवा एसोसिएशन ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए आंदोलन पर अडिग है।इस आंदोलन में चार सौ हाइवा मालिक चट्टानी एकता का परिचय दे रहे हैं। जिसमें सरोज नायक, निर्मल महतो, जितेंद्र महतो, नेपाल साव तथा सुनील समेत अन्य का कहना है कि जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...