टीएमएच में चल रहा है इलाज, पैर और कमर टुटी
जमशेदपुर : कदमा थाना अंतर्गत फार्म एरिया रोड नंबर 21 पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार हुंडई ग्रैंड आई-10 कार संख्या जेएच 05 बीबी – 0203 के चालक ने स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 05 सी – 3858 पर सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार टाटा स्टील कर्मी के क्वार्टर की दीवार को तोड़ते हुए बाइक लेकर घुस गई। घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे टाइगर मोबाइल जवान ने लोगों की मदद से उठाकर इलाज के लिए ऑटो से टीएमएच भिजवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना में उसके पैर और कमर की हड्डी टूट गई। मामले में बताया जा रहा है कि कार चालक सोनारी का रहने वाला है और जिसकी बेटी की शादी बीती रात्रि कदमा प्रकृति बिहार कॉलोनी में थी। इस दौरान रात भर शादी में जगने के बाद पिता बेटी की विदाई कर सामान लेकर कार से सुबह घर के लिए निकला। इसी बीच पेट्रोल पंप के पास उसे झपकी आ गई। जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस दोनों वाहन को जब्त कर थाने ले गई। घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह परसुडीह गोलपहाड़ी का रहने वाला है और किसी काम से कदमा आया हुआ था। फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।