खलारी: सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजन समिति मोहननगर के सदस्यों ने बुधवार को एनके एरिया महाप्रबंधक सुजीत कुमार को मोमेंटो भेंट किया। इस दौरान समिति के लोगो ने महाप्रबंधक सुजीत कुमार का सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहने के लिए आभार प्रकट किया। वहीं महाप्रबंधक सुजीत कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से क्षेत्र में सौहार्द काफी मजबूत होगा। साथ ही उन्होंने कहा की पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ एवं ट्रेड यूनियन, विथापित प्रभावित, प्रेस प्रतिनिधि एक साथ एक मंच पर और एक ही मैदान में उतर कर सद्भावना की असली मिसाल पेश किए। कहा की इस प्रकार के आयोजन एक सूत्र में बंधने की प्रेरणा देते हैं। इस सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजन को सफल बनाने में समीति के संजय चौहान, आशा पांडे, सुरेंद्र चौहन, विनय सिंह मानकी दिवाकर साव उर्फ टुनू साव, सुनील कुमार प्रभात खबर, रमेश चौहान, राजेश तुरी, प्रवेश चौहान, इस्लाम अंसारी, राजवीर सिंह चौहान (रांची), नसीब चौहान, रामबली चौहान सहित अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही।
Related posts
-
जहां-जहां शिव के आंसू गिरे वहां रुद्राक्ष वृक्ष उत्पन्न हुए – कथावाचक
मानगो वसुन्धरा एस्टेट में शिव महापुराण कथा का पहला दिन जमशेदपुर : मानगो एनएच... -
डालसा की मोबाइल वैन पहुंची पटमदा, चलाया कानूनी जागरूकता अभियान
जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार न्याय सदन सिविल कोर्ट जमशेदपुर के निर्देश पर मोबाईल... -
पुराना कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने बैठक कर की चर्चा
जमशेदपुर : पुराना कोर्ट परिसर में गुरुवार एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वप्रथम सभी अधिवक्ताओं...