टंडवा:सिमरिया प्रखंड स्थित अति सुदुरवर्ती क्षेत्र जांगि पंचायत में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे व राजीव गांधी पंचायती राज जिला अध्यक्ष प्रेम रंजन पासवान ने बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए गरीब असहाय एवं वृद्ध महिला – पुरुष के बीच कंबल वितरण किय श्री दुबे व श्री पासवान ने कहा कि जांगि पंचायत जो पुरी तरह से जंगलों पहाड़ों से घिरा हुआ है सिमरिया विधानसभा में ऐसे कई अति सुदुरवर्ती पंचायत के गांवो में जरुरत मंदों के बीच जाकर सहयोग किया जा रहा है और इस ठंड कि प्रकोप से असहायों को राहत मिल सके इसको देखते हुए लगातार कंबल वितरण किया जा रहा है और आगे भी जरुरत मंदों को सहयोग किया जाएगा
मौके पर मुख्य रूप से मनोज कुमार गुप्ता, जिला महासचिव गोविन्द पंडा, सिमरिया विधानसभा युवा अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ,तपेश्वर यादव नागेश्वर सिंह रामेश्वर यादव जगन्नाथ यादव निर्मल कुमार यादव श्याम कुमार यादव चेतलाल यादव राजु कुमार यादव कलिया देवी विसनी देवी छट्टू गंझु सुनिता देवी तिलवा देवी समेत सैकड़ों महिला-पुरूष उपस्थित हुए कई असहाय महिला पुरुष शामिल हुए।