Md Mumtaz
खलारी : खलारी पुलिस अनुमंडल के पुलिस उप अधीक्षक भोला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार देर रात पदभार संभाल लिया। इससे पूर्व वे झारखंड जगुआर में डीएसपी थे। अपने खलारी कार्यालय में पहुंचते ही उन्होंने खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह तथा चान्हो थाना प्रभारी रंजय कुमार के साथ क्षेत्र के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। बैंक ऑफ इंडिया खलारी में हुई चोरी की घटना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने भरोसा दिया कि खलारी पुलिस अनुमंडल में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है।