पंकज सिंह
बुढ़मू : अवैध बालू परिवहन मामले मे गिंजो ठाकुरगांव निवासी साकेत कुमार साहू व सौरभ चौरसिया पर झारखण्ड लघु खनीज समानुदान नियमावली एवं सरकारी काम मे बाधा डालने व सीओ से दुर्व्यवहार मामले पर बुढ़मू अंचलाधिकारी ने ठाकुर गांव थाना मे मामला दर्ज कराया है.जिसका केस नम्बर 04/24 व धारा 414/353/504/506/34 के तहत मामला दर्ज कराया गया है.
अंचलधिकारी बुढ़मू शंकर कुमार विधार्थी ने बताया की ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के इटहे मोड़ के पास अवैध रूप से बालू का परिवहन करता हुआ ट्रबो ट्रक नम्बर JH 01N -5158 को पाया. वाहन के चालक से ज़ब जानकारी लि गई तो उसने बताया की उसका नाम राहुल मुंडा है और वह सोबा का रहने वाला है. ट्रबो को ठाकुरगांव थाना के हवाले करने के लिए लाया जा रहा था. इसी दौरान इटहे मोड़ के पास साकेत कुमार साहू व सौरभ चौरसिया अपने कार से आया और मुझसे बहस करते हुए सरकारी कार्य मे बाधा डाला और ट्रबो सहित चालक को भगा दिया और आगे देख लेने की धमकी भी मुझे दी गई. मेरे द्वारा दोनों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन मुझसे दुर्व्यवहार करते हुए बलपूर्वक ट्रबो को चालक सहित भगा दिया.मैंने इस सदर्भ मे ठाकुर गांव थाना को लिखित आवेदन दी है जिसपर जल्द से जल्द कार्रवाई किया जाएगा
बालू माफियाओ का मनोबल बढ़ा, क़ानून विद को दिखा रहे है आँख :
बुढ़मू थाना क्षेत्र मे माफियाओ का आतंक कहे या इनकी बढ़ती मनोबल कहे, आज ये जिन्हे चाहे उन्हें धमकी दे रहे है ज़ब अंचला