हर वर्ग को सुरक्षित माहौल में रखना और बनाना प्राथमिकता : डीएसपी 

टंडवा में उग्रवाद और अपराधियो का कंट्रोल और सख्त किया जायेगा: प्रभात रंजन

टंडवा: औद्योगिक नगरी टंडवा के 18वें नये डीएसपी के रुप में प्रभात रंजन बरवार ने रविवार की देर शाम बागडोर संभाला लिया। कार्यभार संभालने के बाद इंस्पेक्टर बिजय कुमार अभिनव कुमार और पिपरवार थाना प्रभारी गोविन्द कुमार ने बुके देकर नये डीएसपी का स्वागत किया। तीसरे बैच के अनुभवी और जांबाज डीएसपी ने कोयलांचल जैसे क्षेत्र का बागडोर संभालने के बाद हिन्दुस्तान संवाददाता से बातचीत करते हुए वर्तमान भूत और भविष्य के अनभवो को साझा करते हुए कहा कि उग्रवाद और अपराध को सख्ती से कंट्रोल करना पुलिस की प्राथमिकता है। पुलिस की कानून व्यवस्था अच्छी है तो टंडवा मे विकास की गाड़ी तेजी से दौड़ेगी । इतिहास देखें तो उग्रवाद के खिलाफ अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड को काफी सफलता मिली है। लिहाजा सरकार की प्राथमिकताओं को पुलिस आगे बढ़ायेगी। हमारे ट्रेंड अफसर अपराध और उग्रवाद पर नकेल कसना जारी रखेंगे।ताकी कारोबारी से लेकर हर वर्ग सुरक्षित माहौल में रहे। जब इनसे पुछा गया कि डीएसपी और इंस्पेक्टर टंडवा के लिए नये होंगे तो चुनौतियां का सामना कैसे करेंगे ? इस सवाल पर डीएसपी श्री बरवार ने कहा कि थोड़ी असुविधा जरूर होगी पर पुलिस की अनुभवी टीम के साथ बेहतर काम करेंगे। टंडवा के विकास में इसे बाधक नहीं बनने देंगे। राजधानी रांची में अनगिनत सफलता की झंडा गाड़ने के बाद डीएसपी का अनुभव टंडवा के आमरपाली और मगध कोयलांचल को लाभ पहूचने की ज्यादा संभावना है।

Related posts