Md Mumtaz
खलारी : खलारी कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों से आदिवासी संगठनों द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित आदिवासी एकता महारैली में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। खलारी से शामिल होने वालों में अब्दुल्ला अंसारी, इंदिरा तूरी, कुलदीप कुमार, सलामत अंसारी, सोनू पांडेय, सुनील सिंह, पारसनाथ उरांव, अनिता एक्का, विजय उरांव, शांति देवी, मुनिया देवी, सुनीता तिग्गा, तेरेसा कुजूर, मानकी मुंडा, शांति देवी, जैनुरूपा टोप्पो, राजेश उरांव, मेरी किसको, दीपक टोप्पो, अनुप मुंडा, इनोसेंट कुजूर, बसील लकड़ा आदि शामिल थे।
–