सोशल मीडिया पर गलत वीडियो अपलोड करने पर नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह

सहरसा : सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना एक नाबालिग युवक को काफी महंगा पड़ा। इस वायरल वीडियो के कारण उसे जेल की सजा भी भुगतनी पड़ी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार 2 फरवरी की रात्रि में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें एक लड़के के द्वारा एक समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपसी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

वायरल वीडियो पर त्वरित संज्ञान देते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।गठित टीम को इस वायरल वीडियो का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वायरल वीडियो में देखकर दिख रहे लड़के की पहचान कर उसकी पूछताछ करने हेतु सदर थाना लाया गया।

वायरल वीडियो में दिख रहे लड़के के नाबालिक होने के कारण किशोर न्याय अधिनियम एवं किशोर न्याय नियमावली के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण की कार्रवाई की गई। छापेमारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, परीक्षयमान पुलिस उपाधीक्षक, सदर थाना अध्यक्ष श्री राम सिंह, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Related posts