बड़कागांव: प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत में अडानी कोल कंपनियों के आर एंड आर के लिए लोक सुनवाई भू रैयतों के भारी विरोध के कारण रद्द हो गई. रैयत फरवरी को पहले सुबह से लेकर देर शाम तक निर्धारित स्थल पर विरोधी नारे लिखे तख्ते के साथ गांधीगिरी पूर्वक डटे रहे. लोक सुनवाई आयोजित करने वाले कंपनी के अधिकारी व प्रशासन के अधिकारी नहीं पहुंचे. उक्त आशय की जानकारी कर्णपुरा बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विनय महतो ने दी. निर्धारित स्थल पर हजारों की संख्या में रैयत पहुंचे हुए थे. जंगल जमीन को बचाने का भाषण दिन भर देते रहे. एवं कोल कंपनियों का विरोध कर रहे थे. ज्ञात हो कि पत्रांक 154 दिनांक 17/01/ 2024 हजारीबाग जिला के अपर समाहर्ता सह निर्देशक के कार्यालय से निर्गत अखबारों के माध्यम से माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी, कि दिनांक 5 फरवरी को ग्राम गोंदलपुरा के पंचायत भवन में गोंदलपुरा कोल ब्लॉक के आर एंड आर के लिए लोक सुनवाई होगी. इस सूचना के आधार पर प्रभावित गांवों की रैयत व जनता कॉल कंपनी के अधिकारियों का इंतजार करती रही परंतु एक भी अधिकारी उक्त स्थान पर नहीं आए. हालांकि इसी तरह की 2 फरवरी को की गई थी. कार्यक्रम के खिलाफ में भी प्रभावित गांव की जनता एकत्रित हुए थे, उस दिन भी कोई भी प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंचे थे. दूसरे दिन अखबारों के माध्यम से पता चला की लोकसुंवाई की प्रक्रिया संपन्न की गई है, को गलत है. उसे दिन भी रैयत हजारों की संख्या में पहुंचकर विरोध जाताये थे. पूरी तरीके से निराधार है आज भी प्रशासनिक पदाधिकारी का कार्य स्थल पर नहीं पहुंचाना जनता की मांगों की जीत मानी जाएगी और अगर प्रशासनिक पदाधिकारी आज के लोकसुनवाई को कही और बैठकर गलत तरीके से संपन घोषित कर लेते करते हैं, तो प्रभावित गांव की जनता उसे निरस्त करने के लिए सड़क से न्यायालय तक संघर्ष करेगी. दुर्भाग्य है कि प्रभावित गांव की जनता की तरफ से दर्जनों बार विरोध पत्र और असहमति पत्र देने के बाद बावजूद जिला प्रशासन के लोगो का यह कंपनी तारीफदारी करते हैं,जो यह लोकतंत्र विरोधी रवैया है . हम सब इसका विरोध करते है और यह आगे संकल्प लेते है कि इस परियोजना के रद्द होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...