मसाज के बहाने लड़कियां करती थीं गंदा काम, 3 स्पा सेंटरों में छापा

Sex Racket: शहरों में स्पा सेंटर और मसाज पार्लर की आड़ में गंदा काम हो रहा है. पुलिस ने तीन स्पा सेंटरों में छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. बताया जा रहा है कि बाहर स्पा सेंटर का बोर्ड लगाकर अंदर जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा था. पुलिस ने दो मैनेजर समेत 17 युवक-युवतियों को पकड़ा है.

देह व्यापार का मामला यूपी गाजियाबाद का है. इंदिरापुरम में पुलिस ने रविवार शाम नीतिखंड चौकी क्षेत्र में तीन स्पा सेंटरों पर छापा मारकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. संचालक और मैनेजर पुलिस से बचने के लिए बाहर से शटर डालकर अंदर इस धंधे को करा रहे थे. पुलिस ने मौके से दो मैनेजर समेत 17 युवक-युवतियों को पकड़ा है. टीम ने स्पा सेंटरों से फोन और नकदी के अलावा अन्य सामान कब्जे में लिया है.

Related posts