Md Mumtaz
खलारी : खलारी पुलिस अनुमंडल के नए पुलिस उप अधीक्षक भोलाप्रसाद सिंह ने क्षेत्र के सभी थानेदारों के साथ खलारी डीएसपी कार्यालय में एक परिचय बैठक किया। परिचय के दौरान डीएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में अपराध नियंत्रित रखने, कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ पुलिस पब्लिक संबंध को लेकर आवश्सक दिशा निर्देश दिए। बैठक में खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम, मांडर थाना प्रभारी विनय कुमार, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह, चान्हों थाना प्रभारी रंजय कुमार, बुढ़मू थाना प्रभारी रामजी कुमार व ठाकुरगांव थाना प्रभारी कृष्ण कुमार उपस्थित थे।