जनवितरण प्रणाली विक्रेता से विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण, पारा शिक्षक के पद पर रहते हुए कर रहे हैं जन-वितरण प्रणाली दुकान का संचालन

गिरिडीह:- जमुआ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मपुर के जन-वितरण प्रणाली विक्रेता रामचंद्र हाजरा को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय गिरिडीह (जिला आपूर्ति शाखा) के द्वारा एक पत्र निर्गत कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

निर्गत पत्र के अनुसार रामचंद्र हाजरा नावाडीह मध्य विद्यालय प्रखंड जमुआ में पारा शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जिनके नाम पर धर्मपुर पंचायत में जन- वितरण प्रणाली की दुकान आवंटित है जिसकी अनुज्ञप्ति संख्या 02/1992 है।
झारखण्ड लक्षित जन-वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2022 के अध्याय-1(।।) के कंडिका 9 के उप- कंडिका 2 (IV) का हवाला देते हुए पत्र के अंत में लिखा गया है कि आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करना सुनिश्चित करें कि किस परिस्थिति में आपके द्वारा जन-वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान का संचालन किया जा रहा है ?

Related posts