जमशेदपुर : पथ निर्माण विभाग की निधि से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की अतिरिक्त 8 किलोमीटर लंबाई के पथों के निर्माण की योजना विधायक सरयू राय के प्रयास से स्वीकृत हुई है और जिनकी निविदा भी शीघ्र ही प्रकाशित होकर दो चरणों में कार्य पूरा होगा। इस योजना पर कुल राशि 8 करोड़ 88 लाख 5 हजार रूपए की लागत आएगी। इस निधि से टाटा टिमकेन मेन रोड से बाबुडीह बस्ती, भुइयांडीह पार्क से मेन रोड (काली मंदिर), निर्मल नगर रोड तथा क्राॅस रोड, बाबुडीह मेन रोड से झरना घाट रोड एवं बिसानगर थाना मेन रोड में गणेश स्वीट्स होते हुए आइसक्रीम फैक्ट्री, सिद्धु कान्हू मेन रोड से लिंक रोड, गणेश स्वीट्स से बिरसानगर, जोन नंबर 8 हरि मंदिर, सरना पूजा स्थल और लिंक रोड काली मंदिर से जोन नंबर 6 तक के कलवर्ट समेत मुख्य पथ की मरम्मति एवं कतिपय अन्य सड़कों के निर्माण और मरम्मत भी शामिल हैं। बताते चलें कि एक सप्ताह पूर्व जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 12 किलोमीटर से अधिक लंबाई के विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए सात करोड़ से अधिक की राशि की स्वीकृति मिली थी। इस तरह कुल पथ निर्माण विभाग से लगभग 16 करोड़ रुपए की लागत से जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 20 किलोमीटर से अधिक लंबाई के सड़क का निर्माण किया जाना है। वहीं विधायक सरयू राय ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा है कि वे शीघ्र इन कार्यों की निविदा प्रकाशित करें। ताकि लोकसभा चुनाव घोषित होने के पूर्व इन पथों का निर्माण आरंभ हो सके। साथ ही राज्य सरकार से स्वीकृत हुई निधि का वर्तमान वित्तीय वर्ष यानी 31 मार्च के पहले खर्च कर लिया जाय।
Related posts
-
लेट्स सेलिब्रेट इन स्टाइल” थीम पर आधारित होगा 31 दिसंबर का कार्यक्रम – नीरज सिंह
जमशेदपुर : साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर... -
एसडीएम ने ऑब्जर्वेशन होम एवं बाल गृह का किया औचक निरीक्षण
– बीड़ी, गांजा, रस्सी, मोबाइल देख जताई नाराजगी, प्रबंधन को कार्यशैली में सुधार के दिए... -
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस...