खलारी में जैक बोर्ड की मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं शुरू

Md Mumtaz

खलारी: झारखंड अधिविद्य परिषद के मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गई। खलारी में तीन केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें पीएसीसी हाई स्कूल खलारी, जनता उच्च विद्यालय खलारी बाजारटांड तथा आदर्श हाई स्कूल खलारी में परीक्षाएं हुई। प्रथम पाली में पीएसीसी हाई स्कूल खलारी केंद्र में मैट्रिक के जनता हाई स्कूल के 72 परीक्षार्थियों ने इंट्रोडक्ट्री इंफार्मेशन टेक्नोलाजी (आईआईटी) एवं वोकेषनल विशय की परीक्षा दी। जबकि केन्द्र में एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। आदर्श हाई स्कूल शांतिनगर खलारी में मैट्रिक के वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थी नहीं होने के कारण प्रथम पाली में परीक्षा नहीं हुई। आदर्श हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र में द्वितीय पाली में जनता हाई स्कूल से इंटर कला व वाणिज्य संकाय के 88 परीक्षार्थियों ने वोकेशनल विशय के अंतर्गत हेल्थ केयर एजुकेशन तथा इंफोरमेशन टेक्नोलोजी सिस्टम (आईटीएस) की परीक्षा दिए। वहीं जनता उच्च विद्यालय खलारी बाजारटांड परीक्षा केन्द्र में आदर्श हाई स्कूल षांतिनगर के कुल 54 मे ंसे 52 परीक्षार्थियों ने इंट्रोडक्ट्री इंफार्मेशन टेक्नोलाजी (आईआईटी) की परीक्षा दी। वहीं दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दोनो पाली की परीक्षाएं नीयत समय से शुरू हुई। प्रश्न पत्र सही समय पर केंद्रों पर पहुंचा दिए गए थे। तीनों केन्द्र पर सीसीटीवी सहित स्टेटिक व जोनल दंडाधिकारियों की निगरानी में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षार्थियों के लिए पेयजल सहित दूसरे आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम रखा गया था। केंद्रों पर पुलिस के एक-एक अधिकारी के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती थी। वहीं स्टेटिक दंडाधिकारी और जोनल दंडाधिकारी ने तीनों परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।

Related posts