– नक्शा का विचलन कर चल रहा बिल्डिंगों का निर्माण, नहीं हो रही है बिल्डरों पर कार्रवाई
जमशेदपुर : शहर के पूर्वी और पश्चिमी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र में जमशेदपुर अक्षेस विभाग कार्रवाई करने में भेदभाव कर रही है। वहीं विभाग पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में नक्शा विचलन पर पूरा जोर लगाकर कार्रवाई कर रही है। मगर जब बात पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की आती है तो विभाग के अधिकारी सुस्त पड़ जाते हैं। साथ ही बिल्डिंगों पर कार्रवाई करने से विभाग के अधिकारी बचते हुए नजर आते हैं। जिसका नतीजा यह है कि पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2-3, न्यू रानी कुदर एक्सटेंशन रोड नंबर 4, रामनगर रोड नंबर 4, भाटिया बस्ती चौक से लेकर अशोक पथ, मंदिर पथ व मरीन ड्राइव घोड़ा चौक के पीछे गंगा पथ, उलियान हरि मंदिर, अनिल सुर पथ बी व डी रोड, सोनारी क्रिश्चियन बस्ती, परदेसी पाड़ा, खुंटाडीह मेन रोड और बिस्टुपुर के धातकीडीह मेन रोड में अवैध रूप से नक्शा का विचलन कर बने बहुमंजिला इमारतों की लाइन लगी हुई है। वहीं धातकीडीह मेन रोड पर नक्शा का विचलन कर बिल्डर द्वारा 10 तल्ला बिल्डिंग का निर्माण कर दिया गया है। बावजूद इसके इनपर विभाग की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसी तरह कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2 के अंदर मदरसा के आगे और पीछे पांच पांच तल्ला बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। साथ ही मेन रोड में भी खुलेआम नक्शा का विचलन कर बिल्डिंग बनाई जा रही है। वहीं शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के अंदर बिल्डर यासीन खान के द्वारा अवैध रूप से पांच तल्ला बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जिसके विरुद्ध जिले के उपायुक्त से आरटीआई कार्यकर्ता ने शिकायत भी की है। इसके बाद भी उसपर कार्रवाई नहीं हो रही है। इस संबंध में विभाग के उप नगर आयुक्त रवि प्रकाश ने कहा कि ऐसी बात नहीं है और शिकायत मिलने पर अवैध निर्माण के विरुद्ध जरुर कारवाई होगी।