बड़कागांव के परीक्षा केंद्रों में 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव से परीक्षा केंद्रों में मैंट्रिक एवं इंटर की परीक्षा शांतिपूर्वक हुआ. आदर्श मध्य विद्यालय के केंद्र अधीक्षक खालिद अनवर अंसारी एवं उप केंद्र अधीक्षक चेतलाल राम ने बताया कि इंटर के परीक्षा में इंग्लिश ए एवं हिंदी ए की परीक्षा में 528 परीक्षार्थियों में परीक्षा लिखा. जबकि दो परीक्षार्थी एब्सेंट रहे. करणपुरा कॉलेज के केंद्र अधीक्षक प्राचार्य कीर्ति नाथ महतो ने बताया कि मैट्रिक के परीक्षा में होम साइंस के विषय में 11 बच्चे परीक्षा लिखा.यहां इंटर की परीक्षा नहीं हुआ. इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में मैट्रिक के होम साइंस की परीक्षा में 52 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि इंटर की परीक्षा में 389 परीक्षार्थी शामिल हुए. एक परीक्षार्थी एब्सेंट रहा. प्लस टू हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र में इंटर में 451 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि दो परीक्षार्थी एब्सेंट रहा . आदर्श मध्य विद्यालय में परीक्षा को सफल बनाने के लिए केंद्र अधीक्षक के अलावा मजिस्ट्रेट लाई शरम गोसाई सिंह, फ्लाइंग गार्ड संजय कुमार, मिथिलेश कुमार, कंचन प्रसाद, दीपक राणा, विंदेश्वर प्रसाद, राजू कुमार, कमलेश श्रीवास्तव, देवनाथ कुमार, नकुल महतो ,कार्तिक सोनी, चंद्रामती वर्मा, शकुंतला कुमारी, पुष्पा कुमारी, रजनी कुमारी, बसंती कुमारी, संजय राम, देवेंद्र कुमार, रवि कुमार रवि, अशोक कुमार साव, संतोषी कुमारी, दिलचंद राम, कैसर अंजुम, बिना साहू, मुनेश कुमार राम, आदि शिक्षकों ने मुख्य निभाई.

Related posts