बड़कागांव में सड़क जाम में घंटे दर फंसे रहे इंटर के परीक्षार्थी

संजय सागर

बड़कागांव: बड़कागांव चौक में हर दिनों की तरह घंटे दर घंटे सड़क जाम होता रहा. जिस कारण इंटर के परीक्षार्थी जाम में फंसे रहे. जाम के कारण 1:30 बजे से 2:00 बजे अपराहन तक परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र में देर से पहुंचे .वहीं जब परीक्षा 5:20 बजे शाम में परीक्षा संपन्न हुई, तब घर जाने के दौरान भी परीक्षार्थी काफी देर तक जाम में फंसे रहे. जाम को लेकर कई बार विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा आवाज उठाई जा चुकी है. प्रशासन को सूचना भी दी जा चुकी है. प्रशासनिक अधिकारी भी कई बार जाम में फंस चुके हैं. गत माह विधायक अंबा प्रसाद भी जाम में फंसी थी. जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों को बड़कागांव की जाम की समस्या से पूरी तरह मालूम है. इसके बाद भी जाम से मुक्ति पाने के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है. 26 मार्च तक मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा चलेगी. जाम से परीक्षार्थियों को हर दिन परेशानी हो सकती है.

 

जाम का मुख्य कारण

______________

बड़कागांव से हजारीबाग रोड के छोटका बर से लेकर के मुख्य चौक तक सड़क से सटाकर नाली निर्माण किए जाने, सड़क से सटे कई स्टॉल व दुकान लगाये जाने,राजनीतिक दलों द्वारा कभी-कभार रैली निकालने जाने, त्रिवेणी सैनिक के वर्कोंरो का एक साथ कई बसें आ जाने से सड़क जाम हो जाता है. तलवार रोड में डीएमएफटी फंड से नाले का निर्माण मुख्य सड़क के किनारे 10 इंची बढ़ाकर बनाया जा रहा है जिससे आने वाला दिन में टंडवा रोड में भी सड़क जाम होता रहेगा.

Related posts