संजय सागर
बड़कागांव: पुलिस ने थाना अंतर्गत इंदिरा पसेरिया से एक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया. अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रैक्टर ड्राइवर भागने में सफल रहा. ट्रैक्टर में अवैध कोयला लदा सहित ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाया गया. करवाई थाना प्रभारी विनोद तिर्की के नेतृत्व में किया गया. तथा इस संबंध में बड़कागांव थाना कांड संख्या 38/24 दिनांक 7/ 2 /24 धारा 414/34 भा० द० वी० एवं 30(ii) कोल माइन्स एक्ट तथा 33 वन अधिनियम के तहत ट्रैक्टर मालिक, चालक एवं अवैध तरीके से संचालित कोयला खदान के मालिक पर कांड दर्ज किया गया. वहीं थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने कहा कि अवैध कोयला तथा खदान संचालित करने वाले लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी. कार्रवाई में मुख्य रूप से थाना प्रभारी विनोद तिर्की व सशक्त दल के जवान शामिल थें.