टंडवा:- सड़क सुरक्षा माह जागरूकता अभियान के तहत दुर्घटना मुक्त भारत मिशन में कार्यरत सड़क सुरक्षा फाउंडेशन मुंबई एवम एनटीपीसी के बैनर तले डीएवी पब्लिक स्कूल, टंडवा में एक कार्यशाला आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा प्रबंधक प्रिंस कुमार, सड़क सुरक्षा फाउंडेशन से मनान शर्मा और सुरक्षा अभियंता एनटीपीसी आशु सक्सेना के द्वारा रोड साइनेज, ट्रैफिक लाइट, इमरजेंसी सेवाएं, यातायत के नियम समेत अन्य विषय की विस्तार पूर्वक जानकारी दी । कहा गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना हमारी जिम्मेवारी है। संयुक्त रूप में उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में पीड़ित व्यक्ति की समय पर सहायता करने का प्रयास करें। इससे मानवता के लिए एक जीवन को बचाने में बहुत बड़ा योगदान होगा। यह भी बताया गया कि मोटर वाहन अधिनियम के अनुरूप निर्धारित किए गए मानक और नियमों का अनुपालन अत्यंत आवश्यक है। सभी वाहनों के परिचालन की समय-सीमा निर्धारित है। सभी वाहन चालक प्रशिक्षित हैं, लेकिन लापरवाही से कहीं भी किसी के साथ सड़क दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए हमेशा ध्यान रखने की आवश्यकता है। दूसरी ओर, डीएवी पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य वीरेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन चलाते समय सभी नियमों का पालन करें। साथ ही अपने परिजनों को भी यातायात नियमों का पालन के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान विद्यालय के बच्चों सहित सभी शिक्षकों ने भी पूरी उत्साह से कार्यशाला में भाग लिया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...