पाकुड़ संवाददाता
पाकुड़: सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात नियम अपनाए, सुरक्षित झारखंड बनाएं को लेकर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक पाकुड़ के द्वारा सड़क सुरक्षा प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना.
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में जिले के उप विकास आयुक्त के आवास चौक से सर्किट हाउस चौक तक प्रभात फेरी निकाली गई जिसका उद्देश्य से आम जनता के बीच यातायात नियमों का पालन करने एवं इसके प्रति सदैव जागरूक रहने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जिला पाकुड़ स्थित राज प्लस टू स्कूल के एनसीसी के विद्यार्थियों ने एवं पाकुड़ बीएड कॉलेज पाकुड़ के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और फूल, माला, पम्पलेट एवं हेलमेट देकर लोगों से आग्रह किया गया. सदैव हेलमेट का उपयोग करें इसके निरंतर प्रयोग से आप सड़क दुर्घटना होने से अपने आप को बचा सकते हैं तथा इसका उपयोग करते हुए आपको देखकर अन्य लोगों में हेलमेट पहनने की कार्यशैली जागरूक होगी. जैसी कई एक बातों को बात कर सभी विद्यार्थियों ने लोगों को जागरूक किया. साथ ही इस कार्यक्रम का आयोजन मैं देश की जानी-मानी बड़ी कंपनी अदानी ट्रांसमिशन ने भी बढ़ चढ़कर भागीदारी लिया एवं उनके कार्यालय के उच्च पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन का सहयोग किया और इसमें कंपनी स्तर से आगे सीएसआर फंड माध्यम से अन्य प्रकार के जिला में कार्यक्रम करने हेतु राशि एवं अन्य जरूरी सामग्रियों को मुहैया कराने हेतु आश्वासन दिया गया. जिससे कि सड़क दुर्घटना में कमी लाई जाए और लोगों की जान बचाई जा सके. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक पाकुड़, मोटरयान निरीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी एवं रोड सेफ्टी के सभी टीम, अदानी ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारी एवं कर्मी, राज प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षक, पाकुड़ बी.एड कॉलेज पाकुर, के शिक्षक एवं अन्य जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहे.