गिरिडीह:- राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी गिरिडीह शैलेश कुमार प्रियदर्शी के निर्देशानुसार यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का उलंघन करने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि यातायात के नियमों का पालन करना उनके लिए हितकर है। यातायात के नियमों का पालन करके हम आवागमन के दौरान सड़क पर होने वाले अप्रिय घटनाओं को रोक सकते हैं अथवा उन्हें कम से कम कर सकते हैं।
लोगों को यह भी बताया गया कि हेलमेट का प्रयोग करना,सही गति सीमा में वाहन चलाना, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना, नशे की हालत में वाहन चलाने से परहेज़ करना, ट्रैफिक लाईटों का अनुसरण करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना आदि अन्य कई महत्वपूर्ण नियम और कायदे हैं जिनका वाहन चलाते समय अनुसरण करना हम सभी के लिए हितकर है।