संजय सागर
बड़कागांव : बृहस्पतिवार को बड़कागांव के नव पदस्थापित एसडीपीओ कुलदीप कुमार से कांग्रेसियों ने औपचारिक मुलाकात किया. इस दौरान इंटक प्रदेश सचिव सह विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज भी मौजूद रहे. बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर कांग्रेसियों ने फूल गुलदस्ता भेंट करके बड़कागांव में पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया. मौके पर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, विधायक प्रतिनिधि सुरेश महतो, पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद मजहर, बबलू साव, सईद अनवर,गौतम कुशवाहा, छोटे खान, समाजसेवी चंद्रिका साव, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद वाहिद, रफुल मियां, अशोक सिंह, उमाशंकर साव, अशोक साव, नवीन ठाकुर, अरुण रंजन प्रसाद, नवीन राम, चुनु राम, विक्रम प्र. महतो, संजय सिंह, मोहम्मद साबिर मौजूद थे. इसके अलावा बड़कागांव भाजपा पश्चिमी मंडल के अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष नौशाद आलम ने एसडीपीओ कुलदीप कुमार से मिलकर बुके देकर सम्मानित किया.