Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड क्षेत्र के महावीर नगर, चुरी, केडी ओल्ड साइडिंग, चाणक्य धौडा,जेहली टांड़, मैक्लुस्कीगंज समेत अन्य कई जगह से बाइक, टैम्पो,पिंक ट्रैक्टर समेत अन्य वाहनों के जरिए धड़ल्ले से कोयले की तस्करी जारी है। सूत्रों की मानें तो ये रात में डकरा साइडिंग से लोड़ लेकर खलारी स्टेशन की ओर जा रही मालगाड़ियो से कोयला उतार एक जगह इकट्ठा करते हैं और सुबह तड़के पहर टैम्पो, पिंकअप, मारूति वैन और दोपहिया वाहनों के माध्यम आसपास के भट्ठों समेत बीजूपाड़ा चान्हो के होटल और भट्ठों में मोटी रकम में बेचा करते हैं। दूसरी ओर करकट्टा के विभिन्न स्थानों से अबैध खुदाई कर कोयला की निकासी दिन दहाड़े की जा रही है और शाम होते ही ट्रेक्टरों के माध्यम से कोयला भट्ठों के साथ चान्हो के भट्ठों में भारी रकमो में बेची जा रही है। वही तस्कर बताते हैं इस कार्य के लिए स्थानीय थाना, में साथ सफेद पोश वाले के जरिए वाहनों की एंट्री कराई जाती है जिसके दम पर ये लोग थाना, रेलवे, सीआईएसएफ, रेलवे बल के जवानों की जेब में रखने का दावा करते हैं और वहीं इस कार्य में लगे लोगो का मनोबल इतना बढ़ गया है कि किसी के साथ मारपीट , दुर्व्यवहार करने के आलावा जान से मारने की धमकी तक देते है लेकिन इस कार्य में लगाम लगाने में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी सक्षम नहीं है। वही खलारी कोयलांचल में डीएसपी सहित अन्य तो प्रशासनिक पदाधिकारियों के पदोन्नति होने और उनके नहीं रहने से अंधेर नगरी चौपट राजा का माहौल चारों ओर बना हुआ।