Md Mumtaz
खलारी: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया अंबेडकर एवं सामाजिक संस्था नमन इंडिया के पदाधिकारियों ने लपरा पंचायत निवासी स्वर्गीय बैजनाथ महतो उर्फ ( बृजू महतो ) के परिजनों को खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया। मौके पर आरपीआई अम्बेडकर की महिला प्रदेश अध्यक्ष अनिता गंझू ने बैजनाथ महतो के निधन पर दुख प्रकट करते हुए खलारी बीडीओ एवं लोकपाल अधिकारी पुष्पलता जयसवाल से आग्रह करते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा सहित अन्य सरकारी लाभ दिलाने की बात कही। वहीं मौके पर उपस्थित प्रदेश सचिव शंभूनाथ गंझू ने कहा कि मानव का कर्तव्य है मानवता की रक्षा करना और मानव की सेवा करना मानव सेवा से समाज के प्रत्येक समाजसेवी को करना चाहिए यह मानव का धर्म है। मौके पर लातेहार जिला अध्यक्ष रमेश गंझू, रांची जिला सचिव असलम अंसारी, जिला संगठन सचिव श्याम जी महतो खलारी प्रखंड सचिव जगदीश गंझू, खलारी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश भूईयां सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।