जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने शुक्रवार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सेंट्रल रोड इनफ्रास्ट्रक्चर फंड से कई प्रमुख सड़कों का निर्माण करने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है। साथ ही यह उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वहीं सांसद द्वारा सौंपी गई सूची में पूर्वी सिंहभूम जिले के बेलटांड़ रघुनाथपुर मुख्य पथ जाल्ला कॉलेज चौक से होते हुए कमलपुर सारंगीडीह बांगुड़दा से कुमीर पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण, चाकुलिया बेंद मुख्य सड़क मिश्री कांटा बड़सोल होते हुए बेंगाम तिलबानी शांति नगर तक पथ निर्माण, एनएच-6 कालियाडिंगा से चित्रेश्वर, रांगुनिया, कुमारडूबी होते हुए एनएच-6 जगन्नाथपुर तक पथ निर्माण, एनएच-18 महेशपुर से ज्योति पहाड़ी, पुलिया, जामबनी अंगारपाड़ा आदिवासी टोला होते हुए बालीजुड़ी पहाड़पुर तक पथ निर्माण, कटीन मोड़ से हुडुंमबिल भाया समरजोड़ा, दांदूडीह रोड तक पथ निर्माण, कांकीडीह से बनकुचिया भाया कुमीर तक पथ निर्माण मुख्य रूप से शामिल है। मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उन्हें आश्वस्त किया कि इन सभी सड़कों के संबंध में समुचित कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...