ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद नहीं हो पाई लोक जनसुनवाई, गोंदलपुरा खनन परियोजन पुनर्वास और भूमि अधिग्रहण लोक सुनवाई को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

बड़कागांव (हजारीबाग):- अदाणी इंटरप्राइजेज लिमिटेड को कोयला मंत्रालय द्वारा आवंटित गोंदलपुरा खनन परियोजना के लिए शुक्रवार को हजारीबाग जिला प्रशासन ने बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसका भू रैयतों एवं ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद लोक सुनवाई नहीं हो पाया। जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा अंचलाधिकारी समेत उपस्थित पदाधिकारी के समक्ष ज्ञापन सौंपा और लोकसुनवाई रद्द करने की मांग की । आर एंड आर के तहत सेंटर फॉर एडवांसिंग एंड लॉन्चिंग एंटरप्राइजेज (क्रेडल) कि लोकसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया। महिलाओं समेत ग्रामीण हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मौजूद रहे और अदानी कंपनी वापस जाओ ,अदानी कंपनी मुर्दाबाद, कंपनी दलाल होश में आओ, हम लोग जमीन नहीं देंगे के नारे भी लगाए। विरोध के दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से लिखित रूप में अपनी शिकायत, मांगों और विरोध को दर्ज करने का अनुरोध किया, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना आवेदन मौजूद अधिकारियों को सौंप दिया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन की तरफ से अधिकारियों ने ग्रामीणों के निवेदनों को दर्ज किया। मौके पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, इंटक अध्यक्ष सुमित कुमार उप प्रमुख वचन देव कुमार मुख्य संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, विनोद महतो, चंदन कुमार, दीपक दास, दंडाधिकारी दीपक कुमार दुबे, अंचल अधिकारी बालेश्वर राम, बीडीओ जितेंद्र मंडल,एसडीपीओ कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल सिंह, थानेदार विनोद तिर्की सहित दर्जनों प्रशासनिक पदाधिकारी व सैकड़ो पुलिस बल मौजूद थे।

 

Related posts