Md Mumtaz
खलारी: खलारी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। जहां खलारी से स्थानान्तरित हुए अंचल अधिकारी शिशुपाल आर्य को भावभीनी विदाई दी गई वहीं नए अंचल अधिकारी प्रणव अम्बस्ट का स्वागत किया गया। प्रणव अम्बस्ट इससे पहले नीमडीह, सरायकेला में पदस्थापित थे। शिशुपाल आर्य का स्थानान्तरण देवघर जिला के पालोजोरी अंचल में किया गया है। इससे पूर्व अंचल अधिकारी कक्ष में प्रभार देने-लेने की औपचारिकता पूरी की गई। एसपी आर्य ने प्रणव अम्बस्ट को बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर खलारी बीडीओ संतोष कुमार, बुढ़मू सीओ सच्चिदानंद वर्मा, बुढ़मू के निवर्तमान सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, खलारी सीआई केके वर्मा ने भी नए सीओ को बुके देकर स्वागत किया। विदाई समारोह के दौरान वक्ताओं ने शिशुपाल आर्य के बतौर खलारी अंचल अधिकारी किए गए कार्यों की सराहना की तथा देवघर स्थानान्तरण पर शुभकामनाएं दी। शिशुपाल आर्य को साल ओढ़ाकर व उपहार देकर विदाई दिया गया। नए सीओ प्रणव अम्बस्ट ने कहा कि वे आमजन के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। खलारी की जनता से भी सहयोग की अपेक्षा की। समारोह का संचालन सीआई केके वर्मा ने किया। समारोह में प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, विधायक प्रतिनिधि श्यामसुन्दर सिंह, बीपीओ मनरेगा विनयकुमार गुप्ता, प्रखंड समन्वयक 15वें वित्त असीत कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदित्यनाथ झा, राजस्व उप निरीक्षक अशितकुमार सहदेव, रितेश कुमार, शशि प्रसाद साहू, शिवम कुमार, महंत कुमार, पच्चू मुंडा, विकास कुमार, बसंत कुमार, बालेश्वर गंझु, नवीन कुमार, रिजवान परवीन, बसंती देवी, सहित अन्य उपस्थित थे।