Md Mumtaz
खलारी : महावीर नगर ऊपर टोला स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रधानाचार्य सहित चार बच्चों का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य विद्यालय का विभिन्न पोषक क्षेत्रो से विशेष पांच बच्चों का नामांकन लिया गया . इस नामांकन कार्य हेतु समाजसेवी मुन्नू शर्मा का भी सराहनीय योगदान रहा . इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताते हुए कहा कि ये बच्चे कबाड़ चुनने का काम किया करते थे साथ ही इन बच्चों को विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति हेतु बच्चों के अभिभावकों को अतिआवश्यक दिशा निर्देश दिए गये. सभी बच्चे एवं अभिभावक बहुत उत्साहित दिखे वहीं प्रधानाचार्य श्री साहू ने कहा कि जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवाकर बच्चों का बैंक में खाता खुलकर बच्चों को सरकारी सुविधाओ से जोड़ने की बात बच्चों के अभिभावकों को बताया. तत्पश्चात इस मौके पर विद्यालय के विभिन्न पोषक क्षेत्र से शत प्रतिशत नामांकन हेतु संकल्प लिए गये. अंत में शिक्षा जीवन का आधार है इसके बिना सब बेकार है स्लोगन बोलकर कार्यक्रम की समाप्ती की गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सहायक शिक्षक राजेश कुमार साहु सहित विद्यालय के बाल संसद मंत्रियों का सराहनीय योगदान रहा.