JHARKHAND के 10 बड़ी खबरें 3बजे तक

1 JHARKHAND   में  12 से 14 फरवरी के लिए येलो अर्लट, बारिश के साथ होगी थंडरिंग

आने वाले दिनों में राज्य के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने येलो अर्लट जारी किया है. मौसम केंद्र की ओर से राज्य के लिये 12, 13, 14 फरवरी के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है. 12 से 14 फरवरी तक राज्य में बारिश के साथ थंडरिंग की संभावना है. इसमे 12 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से में बारिश और थंडरिंग की जानकारी दी गयी है. जिसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा जिला शामिल है. वहीं 13 और 14 फरवरी को राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य हिस्से में बारिश की जानकारी दी गयी है. इससे कोडरमा, खूंटी, रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा जिला शामिल है. हालांकि केंद्र की ओर से 15 और 16 फरवरी को भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना व्यक्त की गयी है. वहीं, 11 फरवरी को राज्य के अधिकांश हिस्से में आंशिक बादल छाये रहने की जानकारी दी गयी है.

2 अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पंकज मिश्रा को बेल देने से झारखंड हाईकोर्ट  का इनकार

साहिबगंज जिले में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज का दी है. न्यायाधीश जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की कोर्ट ने 8 फरवरी को पंकज मिश्रा की बेल पर सुनवाई की थी.

3 विनोद सिंह, साहेबगंज डीसी और सांसद धीरज साहू पहुंचे ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू

सत्ता शीर्ष के करीबी विनोद सिंह, साहेबगंज डीसी रामनिवास यादव और सांसद धीरज साहू आज शनिवार को ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. इसके बाद ईडी की टीम सभी से पूछताछ शुरू कर दी है. इससे पहले भी ईडी ने आर्किटेक्ट विनोद सिंह को समन भेज कर नौ फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था.

4 खलारी स्थित केडीएच परियोजना में कोयला लिफ्टर पर गोलीबारी

जिले के खलारी थाना क्षेत्र स्थित केडीएच परियोजना में एक कोयला लिफ्टर पर अपराधियों ने गोलीबारी की है. बाइक सवार अपराधियों ने रवि राम नाम के कोयला लिफ्टर पर सुबह-सुबह गोली चलायी है. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया है. फायरिंग के बाद इलाके में दहशत का माहौल है

5 झारखंड के सात नक्सल प्रभावित जिलों को विशेष केंद्रीय सहायता के तहत मिले 52 करोड़

झारखंड के सात अतिनक्सल प्रभावित और संवेदनशील जिलों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 52 करोड़ मिले हैं. यह राशि केंद्र प्रायोजित पुलिस आधुनिकीकरण योजना अंतर्गत विशेष केंद्रीय सहायता योजना के तहत दी गयी है. जिन जिलों के लिए इस राशि का आवंटन किया गया है, उसमें चतरा, गिरिडीह, गुमला, खूंटी, चाईबासा, सरायकेला और लोहरदगा जिला शामिल हैं.

6 झरिया में सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत के बाद बवाल, 200 वाहनों के शीशे तोड़े, पुलिस-प्रेस को खदेड़ा

DHANBAD : जिले में एक नाबालिग की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद हंगामा हो गया. आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर डेढ़ सौ से अधिक वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. भीड़ ने टायर जलाकर रोड को जाम कर दिया. पुलिस और पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. पत्रकारों को फोटोग्राफी करने से रोका जा रहा है. अगर कोई मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश कर रहा है, तो उसे भी पीट दे रहे हैं. दुर्घटना झरिया के सिंह नगर में हुई है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस को भी लोगों ने खदेड़ दिया.

7 साहिबगंज : संत जोसेफ हॉस्टल में लगी भीषण आग, बेड-किताबें जलकर खाक, बाल-बाल बचे स्टूडेंट्स

साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ स्थित गांधी जयंती मध्य विद्यालय के संत जोसेफ छात्रावास में आग लग गई. घटना शनिवार (10 फरवरी) सुबह की है. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद छात्रावास के स्टूडेंट्स आग बुझा पाए, लेकिन तब तक हॉस्टल के करीब 100 से अधिक बेड, बिछवान, किताबें, बच्चों के कपड़े सहित अन्य सामान जलाकर खाख हो गए. आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया. गनीमत रही कि स्टूडेंट्स बाल-बाल बच गए.

8 लातेहार : पुलिया से नीचे गिरी बाइक, तीन छात्र घायल

बरवाडीह–डाल्टनगंज मुख्य मार्ग हेंदेहास के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. शुक्रवार देर शाम यहां एक बाइक पुलिया से नीचे गिर गयी. जिससे बाइक सवार तीन छात्र बुरी तरह से घायल हो गये. घायल छात्रों की पहचान बरवाडीह थाना क्षेत्र के केचकी पंचायत निवासी रितेश कुमार सिंह (19), नीतीश कुमार (20) और ओमप्रकाश सिंह (24) के रूप में हुई है. घायल ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि सभी बरवाडीह प्लस टू हाई स्कूल से इंटर की परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक असुंतलित होकर हेंदेहास पुलिया के नीचे गिर गयी.

9 पति से वीडियो कॉल के दौरान 42 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या

बोकारो: जिले के चास में एक 42 वर्षीय महिला ने अपने पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी. घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर शाम जिले के चास थाना क्षेत्र के धर्मशाला मोड़ स्थित तारानगर के विजय मेडिकल लेन में करीब 42 वर्षीया सरिता सिंह ने वीडियो कॉल कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त महिला घर पर अकेली थी और अपने पति सुनील कुमार सिंह से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थी.

10 रामगढ़ एसपी ने पांच इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की, रामगढ़ थाना प्रभारी बने अजय कुमार

रामगढ़ : रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने जिले में पांच इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की है। पुलिस निरीक्षक अजय कुमार साहू को रामगढ़ थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं जिला के पतरातू अंचल, गोला अंचल जो रिक्त था, उसमे नए पुलिस निरीक्षकों को पदस्थापित किया गया है।

 

 

Related posts