पिंक हाऊस बना ओवर ऑल चैंपियन, नेवी ब्लू हाऊस रहा उपविजेता रहा

– गोलमुरी एनटीटीएफ की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता हुई संपन्न

जमशेदपुर : गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ आरडी टाटा तकनीकी संस्थान की वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता शनिवार कॉलेज कैंपस में ही संपन्न हुई। जिसमें पिंक हाऊस सबसे अधिक अंकों के साथ ओवर ऑल चैंपियन बनी। वहीं नेवी ब्लू हाऊस उपविजेता रहा। बालक वर्ग में सरीम एवं बालिका वर्ग में तनीषा सर्वश्रेष्ठ एथलीट रहे। इस दौरान वार्षिक खेलकूद उत्सव का उद्घाटन प्राचार्य प्रीता जॉन द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्यामा कुमार शर्मा उपस्थित रहे। जिन्हें प्राचार्या ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्राचार्य, मुख्य अतिथि और उप प्राचार्य रमेश राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खेल-कूद को जीवन की जरूरत बताते हुए कहा कि खेल जीवन में ऊर्जा का संचार करता है। जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं होता। बल्कि इच्छाशक्ति की मजबूती एवं संघर्ष ही आपको लक्ष्य तक पहुंचाता है। वहीं प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि लीडरशिप एवं टीम स्पिरिट को समझने के लिए खेल-कूद एक महत्वपूर्ण जरिया है। वॉलीबॉल में लाइट ब्लू हाउस ने पहला स्थान हासिल किया। साथ ही रेड हाउस उपविजेता रही। इसी तरह 100 मीटर रेस में बालिका वर्ग से तनीषा प्रधान ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि बालक वर्ग में संदीप कुमार रजक ने बाजी मारी। वहीं 100 मीटर रेस में

संदीप कुमार रजक, विकास पांडेय व कूंदन सिंह पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सरिम, दक्ष और गौतम 200 मीटर में विजेता रहे। 400 मीटर बालक वर्ग में सरिम, राज सिंह व दक्ष और बालिका वर्ग में तनु कुमारी, अंजलि कुमारी व शिवांगी ने बाजी मारी। कार्यक्रम में रिले रेस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो खो जैसे खेलों में अपने शानदार प्रदर्शन देते हुए छात्रों ने टीम स्पिरिट एवं लक्ष्य को हासिल करने का बेहतरीन उदाहरण पेश किया। इस आयोजन में उप प्राचार्य के अलावा लक्ष्मण सोरेन, अजीत कुमार, मनीष, शशि मिश्र, हिरेश, पंकज गुप्ता, अजीत कुमार, अनिल कुमार जवाली, शिवा प्रसाद, मृण्मय महतो सुमन कुमार, मिथिला, मंजुला, ज्योति, राजीव समेत अन्य का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

Related posts