जमशेदपुर : लॉयर्स डिफेंस कार्यकारिणी समिति की एक बैठक शनिवार पुराना कोर्ट परिसर में रखा गया। जिसकी अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता कुमार राजेश रंजन ने की। साथ ही बैठक का संबोधन एवं संचालन लॉयर्स डिफेंस की अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान अधिवक्ता राजकुमार दास और अक्षय कुमार झा ने लॉयर्स डिफेंस के कार्य, पद्धति व प्रगति को विस्तार पूर्वक सभी के बीच रखा। वहीं अधिवक्ता अमित कुमार जी व विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत 16 जनवरी को स्टेट बार काउंसिल द्वारा एक चिट्ठी जिला बार संघ जमशेदपुर को अग्रेषित की गई है और जो बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सभी राज्य के बार काउंसिल से अधिवक्ताओं व उनके परिवार की सूची बनाकर भेजने की बात कही है। जिससे अधिवक्ताओं का इंश्योरेंस संबंधी कल्याण कार्य किया जा सके। इसमें केंद्र सरकार द्वारा टर्म इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस और ग्रुप इंश्योरेंस करने की बात कही गई है। मगर जिला बार संघ जमशेदपुर ने अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं की। जिसको लेकर बुलाई गई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 12 फरवरी सोमवार को लॉयर्स डिफेंस का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा तत्कालीन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उनसे अनुरोध करेगी कि वे जल्द से जल्द सभी अधिवक्ताओं के साथ साथ उनके परिवार की सूची बनाकर राज्य बार काउंसिल को भेजें। जिससे अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया। जिसमें अधिवक्ता रविंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर अधिवक्ता रविंद्र कुमार, संजीव कुमार झा, अमित कुमार मिश्रा, रमन जी ओझा, वेद प्रकाश सिंह, नीरज कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार दत्ता, दिलीप सिंह, पूनम कुमारी, संजय कुमार द्विवेदी समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...