संजय सागर
बड़कागांव: बड़कागांव बादम ,उरीमारी रोड स्थित ढेंगा के पास नायरा एनर्जी पेट्रोल पंप में लक्की ड्रा के तहत पेट्रोल लेने पर महुगाई निवासी मुकेश साव का स्कूटी देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि कंपनी के टी एस एम अमित कुमार, जेसी अमृतांशु सिंह राठौड़, पीएस रामधनी महतो, अरविंद कुमार, भिमावती कुमारी द्वारा दी गई. टी एस एम अमित कुमार ने बताया की सबकी जीत गारंटेड योजना के तहत ग्राहकों के लिए नायरा कंपनी की ओर से ऑफर दिया गया था. यह योजना 10 नवंबर से लेकर 26 जनवरी तक चला था.₹200 से अधिक पेट्रोल लेने वालों को नगद राशि एवं टू व्हीलर ,फोर व्हीलर पुरस्कार स्वरूप दिया जाना था. इस योजना के तहत ₹10 से लेकर ₹1000 तक ग्राहकों को नगद राशि मिली. इस योजना के तहत संदीप कुमार को ₹400, विक्रांत कुमार रविंद्र कुमार , अजय कुमार, रोहित महतो , प्रदीप ठाकुर (पंडरिया) संतोष जायसवाल , अशोक कुमार (केरेडारी) को लकी ड्रा में ₹1000 निकाला. इसके अलावे संजय सागर , रमेश कुमार, राजू कुमार, समेत 3,000 ग्राहकों को पैसे मिला. पेट्रोल पंप के मालिक अरविंद कुमार ने बताया कि नायरा पेट्रोल पंप में कंपनी की ओर से ऑफर निकाला गया था. जिसमें से में₹200 से लेकर ₹1000 तक पेट्रोल लेने पर ग्राहकों को ₹10 से लेकर₹1000 तक कैश एवं दो पहिया वाहन दिया गया.
मौके पर प्रबंधक रामधनी महतो, अरविंद कुमार, भीमावती कुमारी, अरविंद जायसवाल, संतोष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार , राजीव कुमार धीरज कुमार, राजेश कुमार, राहुल कुमार, राजू कुमार, कार्तिक महतो, दिलीप कुमार, सागर कुमार , छोटू कुमार , अनिल कुमार, कमलनाथ महतो मौजूद थे.