Md Mumtaz
खलारी: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिविल कोर्ट राँची डालसा ने खलारी में जरूरतमंद बच्चों के लिये विशेष अभियान की शुरुआत की है। डालसा प्रतिनिधि मुन्नु शर्मा ने बताया कि खलारी प्रखण्ड क्षेत्र में कोई भी बच्चें कूड़े कचरे चुनते भीख मांगते नही दिखे इसके लिए उन्होंने “नो चाइल्ड इन ट्रैश चाइल्ड बेगिंग फ्री खलारी“ अभियान की शुरूआत की है। मुन्नु शर्मा ने कहा कि कूड़ा कचरा चुनने और भीख मांगने वाले बच्चों को सामाजिक सुरक्षा की जरुरत है। एक अध्ययन के अनुसार ऐसे बच्चें कुपोषण, एनीमिया, संक्रमण सहित अन्य बीमारियों को अपने अंदर प्रवेश करने की अनुमति देते है। ऐसे बच्चें मजबूर परिस्थितियों के कारण अक्सर सुविधाओं से वंचित होकर जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे होते है। साथ ही यौन अपराधों के शिकार भी होते है। बच्चों के पोषण शिक्षा संस्कार सुरक्षित माहौल उनके जीवन की नींव होती है। इस नींव की बुनियाद ही अगर गलत चीजों के साथ मिल कर बनने लगी तो उभरता हुआ जीवन उनका भविष्य बर्बाद हो जाएगा। ऐसे बच्चों के माता पिता के पास आमतौर पर शिक्षा का अभाव होने के कारण यह बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के प्रति रुचि नही लेते है। मुन्नु शर्मा ने सर्वे के दौरान खलारी के महावीर नगर में रहने वाले 5 ऐसे परिवारों की पहचान की और महावीर नगर स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराया। उन्होंने खलारी वासियों से डालसा के इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया है पूरे खलारी के अलग अलग क्षेत्रों में यह अभियान विशेष रूप में चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खलारी में कही भी ऐसे जरूरतमंद बच्चें किसी स्थिति में दिखें तो तत्काल इस नम्बर पर 8409345279 सूचना दें ताकि बच्चों के बर्बाद होते जीवन को बचाया जा सके।