Md Mumtaz
मैक्लुस्कीगंज: झारखंड भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश मंत्री डॉक्टर आरिफ नासीर बट द्वारा शनिवार को मैक्लुस्कीगंज स्ट्रीट लाइट का वितरण किया गया। भाजपा नेता ने क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच स्ट्रीट लाइट वितरण किया। साथ ही मस्जिद और मंदिरों के लिए भी स्ट्रीट लाइट डोनेट किया गया। करीब 10 जगह पर लाइट लगाने के लिए लोग अलग अलग जगह से पहुंचे और कुछ दिव्यांग को भी स्ट्रीट लाइट दिया गया जो लाइट लेकर खुश हो गए। भाजपा नेता आरिफ नासिर बट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चौक चौराहे एव घरों के सामने अंधेरा रहता है इसलिए यह स्ट्रीट लाइट दिया गया कि लोग अपने सार्वजनिक स्थल एव घरों के सामने चौक चौराहा पर अंधेरा नही रहे। लोगो को सुविधा हो। उन्होंने कहा कि आगे भी भाजपा टीम के द्वारा इस तरह के लोगो के मदद करने का कार्य करते रहा जाएगा और लोगो को मदद पहुंचाया जाएगा।