खलारी में अपराधियों की फायरिंग में बाल-बाल बचा कोयला लिफटर 

Md Mumtaz

खलारी: खलारी थाना क्षेत्र के सीसीएल एनके एरिया की रोहिणी-केडीएच सडक पर शनिवार की सुबह में एक कोयला लिफ्टर रवि राम पर अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रवि राम केडीएच कोयला स्टॉक से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहा था। इसी क्रम में रोहिणी-केडीएच सडक पर पहुंचते ही घात लगाए अज्ञात अपराधी गोली चलाने लगे। एक गोली रवि के फुलपैंट के पॉकेट में रखे मोबाइल से टकराई। जिसमें वह बाल-बाल बचे और मोटरसाइकिल छोड़ कर जान बचाकर दामोदर नदी की ओर भागे। वहीं भागने के दौरान भी रवि पर गोली चलाया गया, लेकिन गोली उसे नहीं लगी। वहीं सूचना पाकर उसके साथी डकरा अस्पताल ले गए। सीआईएसएफ के अधिकारी व क्यूआरटी टीम घटनास्थल पर पहुंची और जानकारी ली। वहीं खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम भी दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। इसके साथ ही रांची मुख्यालय-2 के डीएसपी अरविन्द कुमार खलारी पहुंचे और घटनास्थल पर जाकर जानकारी लिए। पुलिस व सीआईएसएफ द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। घटना को लेकर अज्ञात लोगों प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं घटना के बाद से कोयला लिफ्टरों में दहशत है।

Related posts