कतरास: प्रेस क्लब कतरास का कार्य काल तीन साल पूर्ण होने पर क्लब की चुनाव को लेकर सरगमी तेज हो गया। चुनाव को लेकर प्रेस क्लब कतरास की सभागार में क्लब से जुड़े सदस्यों की एक आम सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता संरक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने की। आज की बैठक में विशेष कर आगामी चुनाव की रुप-रेखा को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने क्लब के संरक्षकों में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए उन्हें ही सर्वसम्मति से चुनाव कराने को अधिकृत किया। सदस्यों ने अध्यक्ष-1, कार्यकारी अध्यक्ष 1, उपाध्यक्ष-5, महासचिव-1, सह सचिव-5, कोषाध्यक्ष-1, संगठन सचिव-1, कुल 15 पदों पर चुनाव कराने की मंशा जाहिर की। जिस पर संरक्षकों ने भी अपनी हामी भर दी। जल्द चुनाव कराने पर बात हुई. जिस संरक्षकों ने छुट्टी, पर्व, लग्न को देखते हुए होली से पूर्व चुनाव का तिथि घोषणा करने की बातें कही. सदस्यों ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन राशि 5100, 3100 और 2100 रखने का सुझाव रखा, फिर क्लब के सदस्यों ने संरक्षक मंडली को ही निर्णय लेने को कहा। चुनाव तक एक नया व्हाट्स एप ग्रुप बनाने पर सहमति बनी। उस ग्रुप के अधिकृत मैसेज मान्य होंगे। ग्रुप में अनावश्यक टीका टिप्पणी से बचने की सलाह दी गयी तथा आचार संहिता के अनुरूप कारवाई किये जाने पर सहमति बनी। क्लब के सदस्यो ने एक स्वर में क्लब के संरक्षक उमेश श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, अजय राणा, राजकुमार मधु, मुस्तकीम अंसारी को चुनाव पदाधिकारी के रूप में जिम्मा सौंपा ।
आज भी सदस्यता शुल्क जमा लिया गया. विदित है कि विगत 11 जनवरी 2021 को प्रेस क्लब कतरास का गठन किया गया था। 11 जनवरी 2023 को इसका कार्यकाल स्वत: समाप्त हो गया। तत्पश्चात संरक्षक मंडली ने विगत 15 जनवरी को कमेटी भंग कर अधिकारियों को चुनाव में जाने की घोषणा कर दी। संरक्षक मंडली ने 31 जनवरी को पूर्व की कमिटी से हिसाब लेकर। 1 फरवरी से 9 फरवरी तक त्रैवार्षिक शुल्क 300 रुपये जमा कर रसीद कटाने को कहा गया। तत्पश्चात अब तक 50 से अधिक सदस्यों ने अपना शुल्क जमा कराकर अपनी सदस्यता का नवीनीकरण करा लिया है।
आमसभा में उमेश श्रीवास्तव, दिलीप कुमार वर्मा, अजय कुमार राणा, मो. मुस्तकीम अंसारी, राम कुमार पाण्डेय, इंद्रजीत पासवान, सुनील बर्मन, जितेन्द्र कुमार जितु, बासुकीनाथ सिन्हा, दीपक कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, विजय भुइयां, आनंद महतो, देवानंद पासवान, मुन्ना कुमार, राज कुमार वर्मा, अश्विनी कुमार दुबे, चंदन कुमार हजारी, संतोष दास, सुमन कुमार सिंह, सुभाष कुम्हार, कुमार अजय, सूर्यदेव मांझी, सकलदेव प्रमाणिक, शमशेर आलम, आफताब आलम, वरुण कुमार वैद्य, समीद खान, रघुवीर कुमार, सुभाष चन्द्र मिश्रा, मनोज कुमार चौहान, निकेश पाण्डेय, अशोक कुमार, सोहन कुमार विश्वकर्मा, मो. राजा, जितेन्द्र पासवान, विनय वर्मा, सुधीर कुमार सिंह, शकील अहमद तारा, अजय कुमार तिवारी, अब्दुल हमीद अंसारी आदि उपस्थित थे।