राजभवन उद्यान की खूबसूरती का दो लाख 70 हजार 500 लोगों ने किया दीदार

रांची: राजभवन उद्यान का सातवें दिन सोमवार को 39981 लोगों ने भ्रमण किया। पहले दिन 3469, दूसरे दिन 9344, तीसरे दिन 15524, चौथे दिन41924, पांचवें दिन 55536, छठे दिन 104722 और सातवें दिन 39981 कुल दो लाख 70 हजार 500 लोगों ने सात दिनों में राजभवन का दीदार किया।

इस दौरान लोग फूलों और झरने के साथ सेल्फी लेते नजर आये। राजभवन में 400 किस्म के लगभग 17 हजार गुलाब के अलावा अन्य फूल लगे है। साथ ही उद्यान परिसर में बच्चों ने चिल्ड्रेन पार्क में बने झुले का आंनद लिया। इसके अलावा म्यूजिकल फाउंटेन का भी लुत्फ उठाया। इससे पूर्व सड़क पर राजभवन के अंदर प्रवेश करने के लिए लंबी लाइन लगी रही। सभी को जांच करने के बाद अंदर जाने दिया गया।

उल्लेखनीय है कि राजभवन आम नागरिकों के भ्रमण के लिए छह फरवरी से 12 फरवरी तक खोला गया है। उद्यान भ्रमण का समय पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक है। उद्यान में प्रवेश राज भवन के गेट न. 2 से जांच के बाद एक बजे अपराह्न तक दिया जायेगा।

Related posts