जमशेदपुर : कदमा बाजार मेन रोड स्थित श्री श्री हनुमान वाटिका प्रांगण में सोमवार शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। इस दौरान सुबह कलश लेकर पैदल यात्रा करते हुए महिलाएं गाजे-बाजे के साथ सोनारी दोमुहानी नदी घाट पर पहुंची। जहां से जल लाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया गया। जिसके बाद पूरे विधि विधान और मंत्रोंच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। वहीं पूजा संपन्न कराने में पश्चिम बंगाल बांकुरा जिले के पंडित सुब्रतो चटर्जी, गुरुपदो भट्टाचार्य, अरुण भट्टाचार्य, मुरली मोहन भट्टाचार्य, षष्ठी चरण भट्टाचार्य और पंडित धनंजय नायक की अहम भूमिका रही। साथ ही भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया गया। इसी तरह संध्या भोग भी बांटा गया। मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष अभय कुमार राय ने बताया कि मंगलवार की संध्या मंदिर प्रांगण में सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया जाएगा और जो शहर के पंडितों द्वारा संपन्न कराया जाएगा। शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को सफल बनाने में कमिटी के विपिन, विकास, बिजेंदर, सूरज, अजय, अभिषेक, बैधनाथ, चंदर, राकेश, प्रेम, बजरंग समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान भी रहा। बताते चलें कि टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा किए जा रहे रोड चौड़ीकरण में शिव मंदिर बीच में आ रही थी। जिससे बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिसके बाद अधिकारियों ने मंदिर कमिटी के सदस्यों से बात कर बजरंगबली मंदिर के पीछे शिव मंदिर बनाकर देने की बात कही थी। जिसपर सहमति बनने पर कंपनी ने अपने स्तर से मंदिर का निर्माण करवा दिया।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...