महिला की मौत पर परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाकर शव रख किया हंगामा
कतरास: जोगीडीह की रहने वाली कांता देवी उम्र (30)वर्ष की मौत हो गयी.वह पथरी का ऑपरेशन कतरास चौधरी नर्सिंग होम में कराया था.मृतक के परिजनों ने इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाया. एवं अस्पताल के पास शव रख कर जमकर हंगामा किया. सूचना पर कतरास पुलिस मौके पर हॉस्पिटल पहुच कर जांच में जुट गयी है.