मेले में बनाए गए 150 स्टॉल, रोजाना होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
रामगढ़: रामगढ़ शहर के फुटबॉल ग्राउंड में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन सोमवार को सांसद जयंत सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि रामगढ़ एक औद्योगिक क्षेत्र है। यहां के लोगों को स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए। उद्घाटन समारोह के आरंभ में सांसद जयंत सिन्हा ने दत्तोपंत ठेंगरी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि स्वदेशी मेले से छोटे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मैं आधुनिक युग का व्यक्ति हूं और मैं चाहता हूं कि जो हमारे लघु उद्योग हैं, जो हमारे बेहतरीन कारीगर हैं उनके काम को वैश्विक पटल पर पहचान जरूर मिले। रामगढ़ के लोग मेले में आएं और स्थानीय-स्वदेशी गुणवत्तापूर्ण चीजों का अवलोकन करें। जयंत सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ में लघु उद्योग तो हैं ही, लेकिन बड़े-बड़े उद्योग भी आ रहे हैं। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक पंचम चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मेला 12 फरवरी से 23 फरवरी तक संध्या दो बजे से शाम पांच बजे तक खुला रहेगा। वहीं शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।