जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने पूर्व में अपने किए गए घोषणा के अनुरूप सोमवार बिरसानगर सिद्धु-कानू चौक स्थित 1 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले एक स्टेडियम की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने योजना का शिलान्यास भी किया। साथ ही लगभग 45 लाख रुपए लागत से गोलमुरी न्यू डीएस फ्लैट केरला पब्लिक स्कूल के पीछे से गाढ़ाबासा जाने वाली सड़क में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन कार्य और गोलमुरी केबल टाऊन श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर के पास शौचालय का निर्माण का शिलान्यास भी शामिल है। ये सभी योजनाएं 15 वें आयोग के मद से क्रियान्वित होनी है। इसके अलावा उन्होंने अपने विधायक निधि से लगभग 15 लाख रुपए की लागत से गोलमुरी राजेन्द्र भवन का सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि स्टेडियम का निर्माण होने से बिरसानगर और इसके आस-पास के लोगों को जेआरडी की तरह ही अपने क्षेत्र में भी स्टेडियम की सुविधा मिल सकेगी। जिससे यहां के निवासियों को खेल का अभ्यास करने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों की सुविधा भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी योजनाएं गुणवत्तायुक्त हों और निर्धारित समय से पूर्ण हो। बताते चलें कि मंगलवार 13 फरवरी को विधायक सरयू राय 2 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 5 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिसमें एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में ओपन जिम, टेल्को स्वामी विवेकानंद उद्यान का सौंदर्यीकरण कार्य, मनीफीट काली पूजा मैदान में शौचालय का निर्माण, बजरंग चैक बारीडीह होते हुए भोजपुर काॅलोनी पार्क तक सड़क का कालीकरण, फ्लैंक में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन एवं नाली का निर्माण का शिलान्यास के साथ-साथ बागुनहातु चैक फुटबाॅल मैदान, गड्डा मैदान होते हुए तिलक नगर तक सड़क का कालीकरण, फ्लैंक में पेवर्स ब्लाॅक का अधिष्ठापन एवं आरसीसी नाली कभर स्लैब का निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।
Related posts
-
सरयू राय का सवाल तुष्टिकरण को ध्रुवीकरण से काउंटर करना कैसे गलत हो सकता है?
बहुसंख्यक एकजुट होकर करें मतदान – सरयू राय बोले अगर आजादनगर में 75 बूथ... -
आजसू प्रत्याशी रामचंद्र सहिस ने किया तूफानी प्रचार, लोगों से की एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील
जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन में आजसू पार्टी के... -
सहिस की पत्नी और बेटे ने संभाली प्रचार प्रसार की कमान
लोगों से मिलकर ले रही जीत का आशीर्वाद, बोली अब होगा क्षेत्र का समुचित विकास...