जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत तिल्लाह गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर साइकिल से टयूशन जाने के दौरान मंगलवार की सुबह दो छात्रा गड्ढे में गिर गई। इसी बीच उस रास्ते से जगन्नाथपुर की तरफ जा रहे गांव के ऑटो चालक ने दोनों को देखा। जिसके बाद ऑटो चालक ने दोनों को उठाकर रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों छात्रा को ब्रह्मानंद हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जिसपर ऑटो चालक दोनों को लेकर वहां पहुंचा। साथ इसकी सूचना दोनों के परिजनों को भी दी। सूचना पाकर परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे। इस दौरान इलाज के क्रम में तिल्लाह मध्य विद्यालय के सातवीं कक्षा की छात्रा 12 वर्षीय सुप्रिया दास की मौत हो गई। जबकि आर्थिक रूप से कमजोर घायल छात्रा 13 वर्षीय साती दास को परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। दोनों ही छात्रा तिल्लाह गांव के रहने वाले हैं और एक ही स्कूल में पढ़ाई भी करते थे। घटना के बारे में घायल छात्रा के पिता बापन कुमार दास ने बताया कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी साती दास अपनी सहेली मृतक सुप्रिया दास के साथ सुबह 7:30 बजे ट्यूशन जाने के लिए साइकिल से निकली। साइकिल साती चला रही थी और सुप्रिया पीछे बैठी हुई थी। अभी वे ट्यूशन से कुछ ही दूरी पर थे कि साइकिल अनियंत्रित होकर बड़े-बड़े पत्थरों से भरे गड्ढे में जा गिरी। जिससे दोनों के सर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे भी आई। जिसके बाद दोनों को ऑटो चालक ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिसमें से सुप्रिया दास की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि गेल कंपनी द्वारा गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोदे गए हैं। मगर उसे पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल साती का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...