कतरास: पिता के 25 लाख रुपए के साथ बेटे के लापता होने की लिखित शिकायत देने के बावजूद भी सोनारडीह ओपी द्वारा कोई कारवाई नही किये जाने से नाराज़ परिजनों ने बाघमारा पुलिस अनुमंडलाधिकारी महेश प्रजापति के के पास पहुँच कर लापता बेटे को खोज निकालने की गुहार लगाई ।तेतुलिया न्यू क्वार्टर निवासी बीसीसीएल कर्मी मोहन दास ने बताया कि उसका 19 वर्षीय पुत्र मुकेश दास 17 जनवरी को घर से 25 लाख रुपए के साथ लापता हुआ है, जिसकी लिखित शिकायत सोनारडीह ओपी में की जा चुकी है जिसके बावजूद भी लापता युवक का कोई अता पता नहीं चल सका,फिर उसने कहा कि वह अपनी दो बेटियों की विवाह मार्च महीने में तय किया था जिसके लिए उसने बैंक से 25 लाख रुपये का लोन ले लिया था,बेटे ने सभी रुपये को योनो द्वारा अपने खाते में हस्तांतरित कर लापता हो गया ।जिसकारण पुरा परिवार सदमे में आ चुका है, मां का रो-रो कर बुरा हाल है, और पुलिस भी कुछ नही कर रही है । लापता युवक के मामा बबलू रवि दास ने बताया की मुकेश के पिता के खाते से अलग अलग करके कई बार मोटी रकमो में पैसे निकाले गए है, अगर पुलिस गंभीरता से जांच करे तो मेरा भांजा मिल जाएगा, लेकिन पुलिस मामले को ढील देते देते आज एक माह बीता दिया मजबूरन आज हमलोगों को पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यलय आना पडा।बाघमारा एसडीपीयो महेश प्रजापति ने बताया कि मामले को जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...