कतरास: दिनांक 12.2.2024 को श्यामडीह निवासी मोहम्मद शाहिद अंसारी के पिता जमरूद्दीन अंसारी उम्र लगभग 70 वर्ष के निधन हो गया था. जिसका खबर सुनकर जन शक्ति दल सुप्रीमो सुरज महतो अपने समर्थकों के साथ उनके निवास पहुंचे मृतक परिवार के सदस्यों को संतावना दिया. मृत्य आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना किये।
श्यामडीह निवासी मोहम्मद शाहिद अंसारी के पिता जमरूद्दीन अंसारी के निधन की खबर पाकर जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो पहुँचे उनके आवास
