बड़कागांव: हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशन में एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल परियोजना द्वारा बड़कागांव प्रखंड के 157 आंगनबाड़ी केंदों में खाना बनाने का बर्तन वितरण किया गया. वितरण समारोह ढेंगा पुनर्वास कॉलोनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित की गई थी, जहां मुख्य अतिथि एलए/ आरएनआर विभाग के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी के हाथों आंगनवाड़ी विभाग के पर्यवेक्षिका अनुराधा पासवान पूजा राय रुखसाना परवीन को सुपुर्द किया गया. मौके पर महाप्रबंधक श्री ध्यानी ने कहा कि हजारीबाग उपायुक्त के निर्देशन में बड़कागांव प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केद्र में खाना बनाने का बर्तन आपूर्ति की जा रही है ताकि केंद्र के बच्चों के लिए खाना बनाने में कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने आगे कहा कि एनटीपीसी सीएसआर के तहत जिले एवं पोषक क्षेत्र में कई विकास योजनाएं चल रही है. मौके पर विशिष्ट अतिथि सीएसआर विभाग के उप महाप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति, वरिष्ठ प्रबंधक कमला राम रजक सीएसआर कार्यपालक रजनीश कुमार सतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी के सेविका तथा एनटीपीसी के अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल थे. एनटीपीसी के इस कार्यक्रम को आंगनबाड़ी के पर्यवेक्षिकाएं एवं सेविकाओं में धन्यवाद देते हुए कहा कि जो परेशानी आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रही थी वह अब नहीं होगी.
Related posts
-
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर 100 वर्ष पूरा होने पर शताब्दी समारोह धनबाद में मनाएगी
धनबाद: जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा अखिल भारतीय कांग्रेस... -
माननीय विधायक टुंडी व माननीय विधायक बाघमारा ने किया कंबलों का वितरण
धनबाद: क्रिसमस के अवसर पर माननीय विधायक टुंडी सह झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री... -
बाघमारा प्रखंड कार्यालय सभागार में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया
धनबाद: बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को कंबल वितरण का आयोजन किया गया।...