जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत जाहेरा टोला स्कूल के पास बीते 12 फरवरी की सुबह रसोई गैस सिलेंडर चोरी करने के आरोप में दो युवकों की स्थानीय लोगों ने लाठी डंडे से जमकर पिटाई की थी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में जाहेर टोला निवासी अमन मंडल की मौत हो गई। जबकि घायल संजीत धान का इलाज अस्पताल के सर्जरी वार्ड में कराया गया। वहीं घटना के बाद पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में नामजद आरोपी चेतन बास्के, धननु टुडू और होपना टुडू को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी सिदगोड़ा जाहेरा टोला के रहने वाले हैं। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Related posts
-
एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में चला वाहन जांच अभियान
सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा न करें – एसडीएम जमशेदपुर : डीसी अनन्य मित्तल... -
मानगो पेयजलापूर्ति के लिए हुई बैठक हुई, सरयू राय ऑनलाइन शामिल हुए
शुद्ध पेयजलापूर्ति की राह में बाधक कारकों पर गंभीरतापूर्वक हुई चर्चा जमशेदपुर : मानगो... -
एडीएम की अध्यक्षता में हुई जिला अनुकंपा समिति की बैठक
22 पर हुई चर्चा, 12 आश्रितों की नियुक्ति पर बनी सहमति जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में...